
The rain water drop falling to the floor in rainy season
तलेगांव दशासर / मो.शकील
पिछले दस,बारह दिनों से बरसात की गुमशुदगी व सूरज की गर्मी से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें मुरझाने लगी थी जिससे बरसात की जोरदार वापसी की दरकार थी।कल से क्षेत्र में रिमझिम के बाद धुंआधार व लगातार बरसात की हाज़री ने किसानों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है जिससे अब किसानी कामो में तेज़ी आने के संकेत साफ मिल रहे हैं।बता दे कि पिछले एक सप्ताह से भी अधिक दिनों से बरखा राणी ने अपनी उपस्तिथि धीमी करदी थी बरसात तो थी परंतु मात्र रिमझिम व समाधान करने व फसलों को संजीवनी देने वाली थी मगर कल से बरसात कि जबरदस्त व धुंआधार वापसी ने फसलों को संजीवनी प्रदान की है।कल 6.45 बजे से क्षेत्र में बरसात कि धुंआधार उपस्तिथी पूरी रात व सुबह से रूक रुककर जोरदार प्रदर्शन के चलते क्षेत्र में सर्वत्र पाणी, पाणी ही नज़र आने लगा है वही खेती में भी बरसात के पानी से सभी ओर फसलें लहलहाती नज़र आने लगी है।
बरसात में रास्ते हुए फिर कीचड़मय।
कल से जारी बरसात से ग्राम के प्रमुख मार्ग कीचड़ में समागये वही रास्ते पर बने गड्डे पानी से लबालब भरने से राहगिरों को कसरतें करा रहे हैं तो वही नालियों मे पानी नही समाने से कुछ क्षेत्रों में रास्ते तालाब भी बने दिखे।