
मेलघाट के सभी झरने बहने लगे
एडवेंचर एक्टिविटीज से मिला पर्यटन को बढ़ावा
होमस्टे,होटलों ,गेस्ट हाउस फुल
चिखलदरा /एजाज खान
बडती गर्मी से राहत पाने रिमझिम बारिश में आज पर्यटन नगरी चिखलदरा में पर्यटकों की संख्या में आज बड़े पैमाने पर वृद्धि दिखाई दी मेलघाट वन्य जीव विभाग का आमझारी पर्यटन संकुल भी पर्यटकों से खचाखच भारा नजर आया वहीं दूसरी और आमझरी पर्यटन संकुल के अतराफ वाले होमम स्टे भी पिछले एक सप्ताह से हाउसफुल बताए जा रहे है जीस से पर्यटन व्यवसाईयों में खुशी का माहौल है!मेलघाट वन्य जीव विभाग (परतवाडा) की ओर से पर्यटन नगरी चिखलदरा के मनोरम और ऐतिहासिक स्थल भीम कुंड पर शुरू की गई एडवेंचर एक्टिविटीज से पर्यटन को काफी बडावा मिला है! यहां तक की रिमझिम बारिश के चलते भी विदर्भ के कई क्षेत्रों से आये पर्यटकों ने जीपलाईन, स्काई साइकलिंग, का आंनद लीया ! भीमकुंड परिसर का पार्किंग स्थल भी वाहनों से पूरी तरह भरा नजर आया! पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के आदेश अनुसार पर्यटकों की बडती संख्या को देखते हुए चिखलदरा पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड्स के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया था खासतौर से आज के दिन यात्रियों को विशेष सूचनाओं भी दी थी पर्यटकों को चिखलदरा आने के लिए परतवाड़ा धमनगांव, और नीचे उतरने के लिए घटांग रोड से आने की सूचना दी गई थी बावजूद इसके मनोरम स्थलों पर वाहनों का जाम नजर आया
वाहनों की भीड़ उमड़ती देख पुलिस को हरीअमराई, मोथा ,पर यातायात नियंत्रित करना पड़ा।
पर्यटन नगरी के मनोरम स्थल देवी पाइंट,गाविलगड कीला परीसर,पंच बोल हरीकेन पाईंट ,चल रहे स्काई वाॅक के निर्माण कार्य को भी देखने पर्यटकों का तांता नजर आया ! लेकीन अधिकांश पर्यटकों ने एडवेंचर एक्टिविटीज को अपनी पहली पसंद बनाया और उफान पर बह रहे भीमकुंड झरने के साथ सैकड़ो पर्यटकों ने सेल्फी ली!
■ मेलघाट वन्य जीव विभाग के पूर्व विभागीय वन्य अधिकारी यशवंत बहले के प्रयत्नों से भीमकुंड और आमझरी संकुल में शुरू की गई एडवेंचर एक्टिविटीज के कारण पर्यटन को काफी बढ़ावा मिला है हाल ही में नवनियुक्त जिला अधिकारी आशीष येरेकर ने भी भीमकुंड परिसर का जायजा लिया और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और प्रयत्न किए जाएंगे की बात कही पिछले दो दिन पहले एडवेंचर एक्टिविटीज के स्काई साइकलिंग के संबंध में कुछ लोगों ने एक रेस्क्यू वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए गलत प्रचार करने की कोशिश जबकि शुरू की गई एक्टिविटीज में पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है रेस्क्यू टीम भी 24 घंटे तैनात रहती है
मनीष ढाकुलकर
एडवेंचर एक्टिविटीज (चिखलदरा)