
दस साल रक्तदान कर सामाजिक कार्य करने का संकल्प
तलेगांव दशासर / मो.शकील
स्थानीय तलेगांव दशासर के युवा समाजसेवी तनवीर खान ने अपने पिता रियाज खान के जन्मदिन पर रक्तदान कर अनोखे तरीके से पिता को जन्मदिन की शुभाकामनाएं दी है। और साथ ही साथ दस साल तक पिता के जन्मदिन 5 ऑगस्ट पर रक्तदान कर सामाजिक कार्य करने का संकल्प लिया युवा पीढी को भी अपने पिता या घर वालों के जन्मदिन पर रक्तदान करने की अपील की है क्यों की रक्तदान समय की बहुत अहम जरूरत है.