भातकुली रेणुकापुर से पुलगांव की ओर जाने वाला जलमय,रोड पर लगा वाहनों का जाम.
तलेगांव दशासर / मो.शकील
संभाजी नगर से नागपुर की ओर जाने वाला सुपर एक्सप्रेस हाई वे लगातार जारी वर्षा के चलते जलमय होने से यातायात पूरी तरह ठप्प पड़ने से देवगांव से भातकुली के आगे कासारखेड़ फाटे के पास महामार्ग जलमग्न हो चुका है।इस चार दिनों से जारी अतिवृष्टि से सर्वत्र पाणी हो गया है वही चार दिनों से सूरज ने अपने दर्शन नही दिये हैं।आज सुबह से ही नागापुर-संभाजीनगर सुपर एक्सप्रेस हाई पर जल भरने से महामार्ग पर नदी कस नज़ारा देखने मिला हैं व नागपुर-संभाजीनगर व देवगांव से पुलगांव जाने वाला यातायात को देवगांव से ही आगे जाने के रोककर अन्य मार्ग का अवलम्बन करने पुलिस के माध्यम से कहा जा रहा हैं।

