
तलेगांव दशासर / मो.शकील
स्थानीय ग्राम में लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठे की जयंती बड़े उत्साह व धूमधाम से मनाई गई।यहां के वार्ड नं.3 के अन्ना भाऊ साठे समाज मंदिर से यह रैली ढोल ताशे व डीजे की धुनपर नाचते गाते व लोकशाहीर के जयकारों के साथ सभी मुख्य मार्गो से गुज़री व उसका समापन रात 9.00 बजे .
वही अन्ना भाऊ साठे समाज मंदिर वार्ड नं.3 में समाप्त हुईं इस समय थानेदार किरण औटे व पीएसआई वानखड़े ने अन्ना भाऊ साठे की मूर्ति की पूजा कर नमन किया।इस समय बड़ी संख्या में अन्ना भाऊ साठे के अनुयायियों में महिलाओं, युवा,पुरुषों का समावेश था।कार्यक्रम की सफलता हेतु अध्यक्ष कैलाश डांडगे,उपाध्यक्ष कुणाल तीरले,सचिव महेश तीरले,सदस्य गौरव वानखड़े,शुभम तिरले,दिवेश तीरले,करण डोंगरे आदि ने अथक परिश्रम किया.