चार लेन रोड से गाँवों को मिलेगी नई जीवनरेखा
एमएसआईडीसी की परियोजना
धारणी/ तहसील संवाददाता
महाराष्ट्र राज्य आधारभूत संरचना विकास महामंडल (MSIDC) की ओर से विदर्भ में शुरू किए गए सड़क निर्माण प्रकल्प के अंतर्गत अकोला-अकोट मार्ग पर दहीहांडा टी प्वाइंट से दहीहांडा गाँव तक दो लेन सिमेंट सड़क का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इस परियोजना से दर्यापुर से शेगांव की दूरी कम होगी और समय की बचत होगी। साथ ही किनखेड, कीलिवेली, न्यू फेलिवेली, काटी, पाटी, दहीहांडा समेत कई गाँव सीधे हाईवे से जुड़ जाएंगे।अकोला से 25 किमी दूर स्थित दहीहांडा टी प्वाइंट से गाँव तक 16 किमी सड़क का मजबूतीकरण तथा सिमेंटिकरण MSIDC द्वारा किया जा रहा है।

दिसंबर 2024 में शुरू हुए इस कार्य को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सड़क की चौड़ाई 7 मीटर है और दोनों ओर 1.5 मीटर साइड स्पेस छोड़ा गया है।विशेष तौर पर दहीहांडा गाँव के पास 700 मीटर सड़क को चौड़ा कर 14 मीटर किया जा रहा है ताकि यातायात सुगम और सुरक्षित हो सके। इसके अलावा बारिश में पानी का निकास सुनिश्चित करने के लिए दोनों ओर 2.5 किमी लंबी कंक्रीट ड्रेनेज लाइन बनाई जा रही है।स्थानीय नागरिकों का मानना है कि इस सड़क से यातायात सुविधाओं में सुधार होगा, यात्रा समय बचेगा और रोजगार तथा व्यापार के अवसर बढ़ेंगे। दर्यापुर, अमरावती, अंजनगांव सुर्जी से शेगांव जाने वाले वाहनों के लिए यह मार्ग सीधा शॉर्टकट साबित होगा।आधुनिक तकनीक से बन रहा यह उच्च गुणवत्ता का चार लेन रोड, विदर्भ के ग्रामीण विकास को नई गति देने वाला साबित होगा।
