तलेगांव दशासर / मो.शकील
पिछले एक सप्ताह से भी अधीक समय से जारी बरसात ने दो दिन से अपनी आंख बंद करने से खेतों में खरपतवार के साथ ही कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के कार्यो ने गती पकड़ ली है।बरसात के गायब होते ही अब किसानों की दौड़ अपनी खेती बाड़ी की ओर दिखायी दे रही हैं जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रों में गाँव में सन्नाटा तो खेतो में चहल पहल देखने मिल रही हैं।इस एक सप्ताह भर की बतसात की हाज़री से फसलें लहलहाती ज़रूर नज़र आरही है किंतु किट प्रकोप व तन (खरपत)बढ़ने से फसलें बर्बाद होने लगी है वही जंगली पशुओं सुअर,बंदरो ने भी फसलों को नुकसान पोंहचने से किसानों की चिंताओं में इजाफा हो रहा है।कुल मिलाकर दो दिन से बरसात की गैरहाजरी ने किसानों की खेती बाड़ी की खरपतवार व किट नाशक छिड़काव की प्रक्रियाओं में किसानों को लगा दिया है।