अंबा गरबा महाकुंभ मे – प्रतिक्षा डांगे के सुर और अंदाज़ में झूम उठा शहर
अमरावती/जिल्हा प्रतिनिधी
अमरावती की नवरात्रि इस बार और भी भव्य, और भी यादगार है। कारण था – परमपरा ग्रुप द्वारा आयोजित शहर का सबसे चर्चित आयोजन “अंबा गरबा महाकुंभ”। गरबा प्रेमियों की उमंग, हजारों की भीड़ और देवी भक्ति से सराबोर माहौल में जब मंच पर एंट्री हुई जानी-मानी एंकर और गायिका प्रतिक्षा डांगे की, तो पूरा पंडाल तालियों और जयकारों से गूंज उठा।

पिछले दो दशकों से मंच और संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली प्रतिक्षा डांगे ने अमरावतीवासियों को सुरों की ऐसी सौगात दी कि हर कोई झूम उठा। गरबा और भक्ति गीतों को अपने सुरीले स्वर में पिरोकर उन्होंने ऐसा रंग जमाया कि देर रात तक दर्शक थिरकते रहे।

केवल गायकी ही नहीं, बल्कि मंच संचालन में भी उनका कोई सानी नहीं। अपनी ऊर्जावान एंकरिंग से प्रतिक्षा डांगे ने न सिर्फ भीड़ को बांधे रखा, बल्कि छोटे-बड़े सभी प्रतिभागियों को उत्साह और आत्मविश्वास से भर दिया। उनका संवाद करने का अंदाज़, दर्शकों को जोड़े रखने की कला और गरबा को जीवंत करने का हुनर हर किसी को प्रभावित कर गया।परमपरा ग्रुप के इस आयोजन में अमरावती और आसपास के हजारों लोग शामिल हुए। रंग-बिरंगी पोशाकें, परंपरागत वाद्य और गरबा की थिरकन के बीच जब-जब प्रतिक्षा डांगे ने सुरों का जादू बिखेरा, माहौल भक्ति और उत्साह की अनोखी संग.
