नांदगाव खंडेश्वर / तहसील संवाददाता
नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत निकटतम ग्राम सोमठाणा, उंबरडा, राजना, सारसी, इस मार्ग पर प्रवासियों की संख्या बहुत है स्कूल के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए (पढ़ाई के लिए) शहर जाना पड़ता है और ग्रामीण भाग के किसानो को भी अपना माल बेचने जिल्हास्तर जाना पडता है यदि कोई बिमार पडे तो उसे अच्छे इलाज के लिए भी जिल्हा मे जाना पडता है किंतु इस मार्गपर बस सुविधा अनियमित होने के कारण महामंडल की बस सुविधा न होने के कारण इन्हे समस्या वो का सामना करना पडता है काफी छोटे छोटे गाव इस मार्ग पर जोडे है काफी लोकसंख्या मे लोक कारंजा ते अमरावती आते जाते रहते है.

इससे परिवहन मंडळ के खाते मे भी फायदा हो सकता और काफी संख्या मे प्रवासी होने के कारण परिवहन महामंडल को इसका आर्थिक लाभ भी होगा बडनेरा डेपो से अमरावती से कारंजा मार्क सारशी राजना उंबरेला सोमठाणा मार्क्स से सुबह आठ बजे और दुपहर एक बजे ऐसी बस फेरी शुरू करने के लिए कारंजा तक शुरू करने के लिए परिवहन मंडळ को द्यापन दिया और उस निवेदन में अमरावती डिव्हिजन मे भेजने का लिखा है और कारंजा डेपो की गाडी सोमठाणा उंबरठा राजीना सारशी मार्ग से अमरावती सुबह साडे छे बजे और दुपहर एक बजे ऐसे टाइमिंग के लिये वहा पर भी निवेदन दिया गया लेकिन अभी तक इस निवेदन का कोई जवाब नही आया जिल्हा परिषद विद्यालय कनिष्ठ विद्यालय उंबरडा बाजार के मुख्याध्यापक के एस धात्रे , सरपंच राज नरहरी चौधरी उपसरपंच रघुनाथ भगत सचिव जयकिशन आडे वाढोण रामनाथ के सरपंच सौ वनिता विष्णुपंत तिरमारे उपसरपंच स्वप्निल मधुकर कडू इन सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ ने तथा नांदगाव खंडेश्वर के वाईंडर साक्ष के रहने वाले विलास भाऊ बोबडे और सभी ग्रामवासीओ ने निवेदन दिया.
