
मयूर पिसे ने किया भव्य कार्यक्रम को मार्गदर्शन
तलेगांव दशासर / मो.शकील
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से संपूर्ण भारत भर 14 अगस्त यह अखंड भारत संकल्प दिन के रूप में मनाया जाता है।14 अगस्त से भारत भर पूर्ण सप्ताह इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाता है। पूर्व में भारत यह अखंड था परंतु बाद में इसके अनेको टुकड़े विभाजन के रूप हुए जिससे अनेको देश भारत से अलग किये गए।
अब किंतु पूण यह सभी देश भारत मे विलीन होकर अखंड भारत का निर्माण होने हेतु बजरंग दल अपना यह संकल्प प्रति वर्ष करता आरहा है।इस निमित्य विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धामणगांव प्रखंड के तलेगांव दशासर बजरंग दल शाखा की ओर से यहाँ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।अखंड भारत माता के फोटो व छत्रपती शिवाजी महाराज, प्रभु श्री रामचंद्र के फोटो का पूजन कर कार्यक्रम कि शुरुआत हुई।विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री यवतमाल मयूर पिसे यह कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता थे तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष एडव्होकेट विवेक सराफ व प्रमुख अतिथि पंडित शिवम जी मिश्रा, आणंद देशमुख,अविनाश जी बाबरे आदि मंचासीन थे।भारत को पुनः परम् वैभव प्राप्त करने हेतु तथा भारत अखंड करने के लिए देश के 140 करोड़ भारतीयों को अब सामने आने की ज़रूरत है ऐसा आव्हान प्रमुख वक्ता मयूर पिसे ने इस समय किया।कार्यक्रम का समापन महाआरती व जयघोष से किया गया।कार्यक्रम का संचालन लोकेश नींबरते ने किया तथा कार्यक्रम की सफलता हेतु विशाल तिरमारे,विशु श्रीवास, हर्षल जोशी,श्रेयस सालोडकर,दर्शन सुने,निखिल पुसदकर, विशाल बाबरे, शुभम वानखड़े,दीपक कोडपे ने अथक प्रयत्न किया।