इस्लाम के पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का 1500वां जन्मदिवस नांदगांव में धूमधाम से मनाया गया।
नांदगांव खंडेश्वर /तहसील संवाददाता
इस खास मौके पर नांदगांव खंडेश्वर शहर की फैजाने-गरीब-नवाज मस्जिद से सुबह करीब 11 बजे जुलूस निकाला गया. और चांदपुरा, मोमिनपुरा, बुधवारा चौक, मेन रोड से बस स्टॉप सहित निर्धारित मार्गों से होते हुए अपने मुकाम तक पहुँचा। पूरी दुनिया को हिदायत देने वाले नबी ए पाक की यौमे पैदाइश के इस खास मौके पर लोगों ने एकता और मोहब्बत का इज़हार करते हुए जुलूस में हिस्सा लिया।

नारे तकबीर की सदाएँ बुलंद की और अपनी प्यारी माँ को सलाम भेजते रहें जगह-जगह शर्बत और मिठाइयों का इंतजाम किया गया था, छोटे-छोटे बच्चे झंडे हाथों में लिए शामिल हुए, पारंपरिक वेशभूषा में यह कारवां आगे बढ़ा जुलूस में रिश्तों का इज़हार किया गया और प्यारे नबी करीम मोहब्बत में झूमते हुए अपनी उम्मत के साथ प्रेम और भाईचारे का पैगाम देते हुए नज़र आए जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया। पुलिस और यातायात पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने में मदद की। इस जुलूस की एक खास बात यह रही कि ईद के मौके पर पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों का शॉल और गुलदस्ते भेंटकर सम्मान किया गया।
