अमरावती / जिल्हा प्रतिनिधी
समजसेवक व एपीजे अब्दुल कलाम ह्यूमनिटी एंड पीस फाउंडेशन के संस्थापाक डॉ साजिद अली सईद को सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर व सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड ने अमरावती जिल्हा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है.जिनकी दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता महान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा प्रेरित शांति, करुणा और भाईचारे के आदशों को आगे बढ़ाने में सहायक है। और सूफ़ी महान संत ख़्वाजा गरीब नवाज़ के आदर्श को आगे बढ़ने मे इन का योगदान रहा है.देश में सर्वधर्म समभाव और सूफी विचारधारा का प्रचार-प्रसार मे भी साजिद अली कि भूमिका रही है. इन के ये सभी कार्य को देखते हुई उन्हें सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर के संथापक व सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड के नेशन उपाध्यक्ष मा. श्री. डॉ सूफ़ी जैन सर ने अमरावती जिल्हा अध्यक्ष पद पे नियुक्त किया है.उनके जिल्हा अध्यक्ष चुने जाने पर गाववासियो ने शुभकामनायें दी और उज्वल भविष्य कि कामना की.
