स्कूल प्रबंधन समिति का पुनर्गठन – अध्यक्ष पद पर शेख अशफाक, उपाध्यक्ष पद पर सै. जुनेद का चयन
नांदगांव खंडेश्वर / तहसील संवाददाता
जिला परिषद उच्च प्राथमिक उर्दू स्कूल नांदगांव खंडेश्वर में पालक सभा का आयोजन किया गया। आज की सभा में स्कूल प्रबंधन समिति के दो वर्ष पूर्ण होने पर समिति का पुनर्गठन किया गया।पुनर्गठित स्कूल प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद पर शेख अशफाक शेख महेमुद का सर्वसम्मति से चयन हुआ, जबकि उपाध्यक्ष पद पर सै. जुनेद अहमद सै. अहमद चुने गए।सदस्य के रूप में मो. फिरोज शेख महेबुब, मो. इलियास शेख मुसा, नाजिया परवीन मो. साबिर, रशीदा परवीन जावेद खान, सोफिया इकराम खान, अलमास परवीन शेख अबीद, नाजेमा बी शेख रहीम का चयन किया गया।अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया और उन्हें शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर सभी ने विद्यार्थियों के विकास के लिए प्रयासरत रहने और समय-समय पर स्कूल को सहयोग देने का आश्वासन दिया।सपूर्ण चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस दौरान स्कूल के मुख्याध्यापक मो. जमीरोद्दीन, विषय शिक्षक जफर अली, मिर्जा शफीक बेग, अब्दुल आरिफ, मो. साजिद, नुरुस्सुबाह बानो, बुशरा तबस्सुम, शाहजिया फिरदौस और वहीदा बानो उपस्थित रहे और सहयोग प्रदान किया।
