ग्रामीण अपराध शाखा की बड़ी कार्यवाही
तलेगांव दशासर/ मो. शकील
पिछले कुछ दिनों से जिला भर ही नही तो अन्य जिलों में बीच राह में राहगिरों को रोककर पुलिस होने का झांसा देकर व आगे रास्ते में हत्या,डकैती जैसी झोटी बातें बताकर वरिष्ठ नागरिक महिलाओं व पुरुषों के सोने,चांदी के जेवरात बैग में रखने पूड़ी में बांधकर देते हुए हाथ की सफाई व लूट के मामले घटित हुये है।जिले के तलेगांव,वरूड,परतवाड़ा,तितीवसा व मोर्शी में इसतरह के अपराध अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ़ दर्ज है.

जिसमें तलेगांव थाना क्षेत्र में यवतमाल -देवगांव मार्ग पर किसी रिश्तेदार की मय्यत में जाते वयोवृद्ध दम्पत्ती अरुण गोरे 68 रा. यवतमाल को रोककर उनको आगे हत्या होने का झांसा देकर व महिला के गले से जेवरात उतारकर उसे पूड़ी में बांधकर उसे बैग में रखने कहकर पूड़ी अच्छी बांधने के बहाने हाथ कि सफाई कर 74 ग्राम सोने के गहने ले उड़े थे।फरयादी को जब देवगांव मे असलियत पता चली तब

अरुण लक्ष्मण गोरे 68 रा. यवतमाल ने तलेगांव पुलिस स्टेशन मे शिकायत उन अज्ञात बदमाशो के खिलाफ दर्ज किया था।उसी में वरुड पुलिस स्टेशन हद्द में भी इसी प्रकार की घटना घटित हुई जिसमें पुलिस होने का झांसा देकर धिकधड़ी का मामला दर्ज किया गया वही तिवसा,मोर्शी,परतवाड़ा मे इन नकली पुलिस कि टोली ने लूटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया था।इस घटित मामलो को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने गंभीरता से लेते हुये

इसके लिए अपने मातहत पुलिस अधिकारियों व ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को गहराई से इस टोली की तलाश करने व गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।ग्रामीण अपराध शाखा ने इस मामले को लेकर जगह जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही शिकयतकर्ताओ के आरोपियों के बताए हुलिये व दोनों तीनो घटनाओं में आरोपियों के हुलिये व मोटर साइकिल एक ही होने के आधार पर तपतिष और अधिक तेज़ कि।ग्रामीण अपराध शाखा ने इस तरह के पेशावर बदमाशो की छानबीन करने व पता लगाने अपने खुपिया सूचना देने वाले नेटवर्क को सक्रिय किया व जिला व अन्य जिलों के लोगो की जानकारी हासिल की।पुलिस को पता चला कि बिड जिला के परली के पेशेवर ईरानी ज़हीर अब्बास उर्फ मोटा ही इसतरह के अपराध कर रहा है और उसने ही अपने साथियों के साथ अमरावती जिला में उक्त दोनों घटनाओ को अंजाम दिया है ऐसी जानकारी प्राप्त हुईं थी।ग्रामीण अपराध शाखा ने उसकी तलाश शुरू की किंतु वह समय समय पर अपना ठिकाना बदलने के चलते वह पुलिस के हत्थे नही चढ़ रहे थे।अपराध शाखा को 19 सितंबर की रात को गुप्त खबर मिली थी कि वह ईरानी टोली सरगना ज़हीर अब्बास उर्फ मोटा यह अपने साथियों के साथ नागपुर से परली अपनी चौपहिया वाहन से जा रहा है।प्राप्त खबर के आधार पर ग्रामीण अपराध शाखा ने देवगांव चौक जिला अमरावती में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की थी उसी दरमियान पुलगांव से देवगांव में आरही बिना नम्बर की सफेद एसयूवी कार को रोका व जांच करने पर उसमें ईरानी टोली के सरगना ज़हीर अब्बास उर्फ मोटा अब्बास शेखू अली 40 वर्ष रा.शिवाजी नगर परली बैजनाथ जिला बिड,लाला उर्फ गांधी समीर शेख 48 निवासी इंदिरा नगर अंबेवली जिला ठाणे,वसीम शब्बीर ईरानी 26 बिरर कर्नाटक,नज़ीर हुसैन अज़ीज़ अली 52 बिरर कर्नाटक मिले।इन आरोपियों के पास से तलेगांव थाना क्षेत्र से फरयादी से धोखाधड़ी कर लुटे सोने की गोफ,अँगुठी,पोत, मंगलसूत्र कुल 77.05 ग्राम तथा वरुड पुलिस स्टेशन हद्द के अपराध में लूटी अंगूठी,चैन 50 ग्राम सोने की जप्त किये गए हैं।इन आरोपियों से अधिक पूछताछ मे उन्होंने बताया कि वर्तमान में अमरावती जिला ग्रामीण में उन्होंने वरुड थाना क्षेत्र में 3,तिवसा में 1,मोर्शी 1,परतवाड़ा में 1 वही तलेगांव थाना क्षेत्र में 3 कुल 9 अपराधो को अंजाम दिया है।पुलिस ने इन अपराधियो के पास से एक चौपहिया वाहन नकली पुलिस के पहचान पत्र, क्राइम रिपोर्टर के नकली पहचान पत्र के साथ ही 9 मामलो में गये 221 ग्राम सोने के गहने कुल कीमत 21 लाख रुपये का माल जप्त किया है।गिरफ़्तार अपराधियो की अधिक जानकारी एकत्रित की जा रही है जिसमे उन्होंने महाराष्ट्र भर के भिन्न भिन्न जिलों में 12 अपराधों के साथ ही छत्तीसगड़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना,उत्तरप्रदेश व बिहार में भी इसीतरह के अपराध किया है।झारखंड,कर्णाटक,ओडिशा व बिहार में भी अन्य अपराध किये है वही कई थानों में यह वांछित भी होने की बात सामने आई हैं जिसकी जानकारी प्राप्त की जारही है।इन सभी अपराधियो को आगे की जाँच हेतु तलेगांव पुलिस के हवाले किया गया है आरोपी ईरानी ज़हीर अब्बास उर्फ़ मोटा अब्बास शेखू यह मंडी पुलिस स्टेशन जिला सारहनपुर में उत्तरप्रदेश में ठगी के मामले में मामले में फरार है तथा उसपर 15,000 रुपयों का ईनाम भी है इसकी पुष्टि की जा रही हैं।वही इसमें दूसरे अपराधी लाला उर्फ गांधी समीर शेख़ पर जिला ठाणे पुलिस ने मकोका की कार्यवाही की है तथा वह अभी जमानत पर है तथा अपराध कर रहा हैं।अमरावती जिला भर के सभी नागरिकों से पुलिस ने अपील की है कि पुलिस कभी किसी से अपने क़ीमति सामान व जेवरात अपने पास रखने नही मांगती इसतरह के संशयित व ठगी करने वाले पुलिस के नाम का झांसा देने वालों से सतर्क रहने के साथ ही ऐसी घटना पेश आने पर तुरंत डायल 112 व नज़दीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करने अपिल जिला पुलिस अधीक्षक ने की है।उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद,अप्पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में अपराध शाखा ग्रामीण के पिआई.किरण वानखड़े, पीएसआई सागर हटवार,श्रेणी पीएसआई मूलचंद भांबुरकर,बलवंत दाभने,गजेंद्र ठाकरे,रविन्द्र बावने, मंगेश लकड़े,सचिन मसांगे, दिनेश कनोजिया,पंकज फाटे,सचिन मिश्रा, सागर धापड,शिवा शिरसाठ,प्रशिक वानखड़े,मनोज ढवले की टीम ने की हैं.
