धामणगाँव(देवगांव) महामार्ग पुलिस व तलेगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।
तलेगांव दशासर /प्रतिनिधी
स्थानीय पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले समृद्धि माहामर्ग से गौवंशीय जानवरो से भरा आयशर ट्रक टोल तोड़कर देवगांव से भागते समय नाका बंदी कर महामार्ग पुलिस केंद्र धामणगांव(देवगांव) पकड़ने का मामला आज प्रकाश में आया है।प्राप्त पुलिस जानकारी आज सुबह 8.30 बजे समृद्धि महामार्ग पर महामार्ग के पुलिस कर्मी पेट्रोलिंग करते समय उन्हें आईं.सी.06 से तैनात पुलिस कर्मी से फोन पर सूचना मिली थी कि एक लाल रंग का आयशर यह टोल तोड़कर देवगांव की भाग निकला है।उस फोन के आधार पर माहामर्ग पुलिस ने धामणगांव-यवतमाल मार्ग पर दल सहित नाका बंदी कर उक्त लाल रंग के आयशर क्रMH40CT-.4812को रोककर उसपर झकी पीली तारपत्री निकालकर देखा तब उसमें 44 गौवंशीय जानवरों को निर्दयतापूर्वक ठुसकर उसकी ढुलाई करने का मामला प्रकाश में आया।माहामर्ग पुलिस ने उस ट्रक चालक को उसके नाम गांव पूछने पर उसने उसका नाम बालकरन बाजु नागवंशी 31 रा. चूड़ाबोह तालुका मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा व उसके दो साथी 1)सुकरलाल जोगी खारे 28 वर्ष रा.कोकट तालुका जूनहाद जिला छिंदवाड़ा 2)सोनू शिवनाथ मेहलवंशी 30 रा.कोकट ता.जूनहाद मध्यप्रदेश बताया है।महामार्ग पुलिस ने यह मामला तलेगांव पुलिस को आगे की कार्यवाही हेतु सौंपा है

तथा उस गौवंशीय जानवरो को गौशाला में भेजने की प्रक्रिया शुरू है।यह कार्यवाही महामार्ग मार्ग पुलिस केंद्र धामणगांव(देवगांव) के प्रभारी विशाल पोलकर व तलेगांव पुलिस के प्रभारी अधिकारी एपीआई.गजभारे के मार्गदर्शन में महामार्ग केंद्र पीएसआई.जमनादास सोनटक्के,अमलदार कुंदन राठोड़, सदानंद देशभरतार,नरेंद्र मेश्राम, चालक पंकज वानखड़े,सिपाही सुबोध गिरने के साथ तलेगांव पुलिस के जमादार पवन अलोने,रमेश दाते,सिपाही अमर काले,गौतम गवले,पंकज गवली, चालक दिगंबर पारसकर आदि ने संयुक्त रूप से की है।आगे की जांच तलेगांव पुलिस से मिली जानकारी मे उक्त 44 गौवंशीय जानवरों में 40 जिंदा तथा 4 मृत है जिसकी कुल क़ीमत 8 लाख आंकी गयी हैं पुलिस ने कुल आयशर सहित अंदाजन 16 लाख का मुद्देमाल जप्त कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
