
15 अगस्त कि शुभबेला पर सम्मान।।
तलेगांव दशासर / मो. शकील
स्थानीय पुलिस स्टेशन के पूर्व थानेदार तथा हालिया चांदुर में पदस्थ रामेश्वर धोंडगे को ग्राम गौरव पुरस्कार 15 अगस्त की शुभबेला पर प्रदान कर नवाजा गया।बता दे कि ग्राम जलका ग्राम पंचायत द्वारा प्रति वर्ष 15 अगस्त को ग्राम गौरव पुरस्कार कार्यक्रम लिया जाता है जिसमे ग्राम में अच्छी सेवा प्रदान करने वाले कमर्चारी व गैर राजनेतिक गांव के ही किसी व्यक्ति को दिया जाता है।इसके तहत ही थानेदार रामेश्वर धोंडगे ने तलेगांव का थानेदार रहते हुए ग्राम जलका पट को समय समय विशेष व उल्लेखनीय सेवा दी साथ ही गांव मे कानून व्यवस्था को सुचारू रख कर अतिक्रमण जैसे मुद्दे हल करने में अनमोल कार्य किया है जिसके लिए उन्हें 15 अगस्त को उन्हें सम्मानित किया गया है।इस सरपंच पराग राउत, उप सरपंच राजेश कदम,ग्राम सेवक प्रज्वल भुयार,तलेगांव के थानेदार किरण औटे व ग्राम के बड़ी संख्या मे नगरिक ग्राम पंचायत जलका पट के सदस्य आदि हाज़िर थे।