
तलेगांव दशासर / मो.शकील
स्थानीय ग्राम में देश की 79 वी आज़ादी का जश्न बड़े धूमधाम व हर्षोल्हास से मनाया गया।यहाँ के सभी शासकीय अर्ध शासकीय शालाओ व कार्यालयों मे सुबह सबेरे तिरंगा फहराया गया व सलामी दी गयी।यहां की जिप. माध्यमिक स्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में प्राचार्य प्रकाश राठौड़,
कन्या माध्यमिक विद्यालय में मुख्याध्यापिका मंजूषा देशमुख,उर्दू पूर्व माध्यमिक स्कूल में मुख्याध्यापिका सालेहा अंजुम,जिप.प्राथमिक मुलांची शाला मे मुख्याध्यापक अरुण चव्हाण,मूलिंची शाला मे प्रफुल्ल महल्ले,पुलिस स्टेशन मे थानेदार किरण औटे,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अजय लोहकर ने झेंडा फहराकर सलामी दी।वहीं शशि इंग्लिश स्कूल मे धाकुलकर मेडम,एएमपीएस स्कुल मे भी तिरंगा फहराया गया तथा सुबह 8.15 बजे सभी शालाओ के छात्रों व छात्राओं के साथ शिक्षक वर्ग व ग्रामीनो की उपस्तिथी में ग्राम पंचायत परिसर में सरपंच मिनाक्षी ठाकरे ने झेंडा फहराया इस समय तलाठी,पशु चिकित्सा विभाग के कर्मी व ग्राम पंचायत सदस्य व प्रतिष्ठित नागरिक हाज़िर थे।सभी शालाओ में देश भक्ति गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमे नन्हे मुन्ने छात्रों ने अपने कला कौशल्य का बखूबी प्रस्तुतिकरण कर तालिया बटौरी।