
The rain water drop falling to the floor in rainy season
तलेगांव दशासर / मो.शकील
पिछले कुछ एक सप्ताह से लोगो को सूर्य देव के दर्शन दुर्लभ होने से मौसम में नमी बनी हुई हैं जिससे अब सर्दी का अहसास हो रहा है।पिछले कुछ समय से बरसात कि हाज़री ने जहाँ किसानों के चेहरों पर खुशी लौट दी है तो वही लगातार हो रही बरसात से खेती बाड़ी के खरपतवार आदि काम प्रभावित कर दिये हैं।इस बरसात की रिमझिम तो जबतदस्त रूकरुककर होरही बारिश ने सर्वत्र पाणी पाणी कर दिया है वही सड़के नालियों आदि में भी बरसात का पाणी देखने मिल रहा जिससे रास्तो से चलना भारी कसरत भरा ज़रूर लग रहा है।वही सूरज नही निकलने से व आसमान पर छाए घने बादलों के ढेरों बीमारियों की संख्या में इजाफा देखने मिल रहा है जिसमे बुखार, सर्दी,खांसी आदि के साथ ही जलजन्य बीमारियों की बाढ़ दिखाई दे रही हैं।कुल मिलाकर बरसात की यह एक सप्ताह भर की जबरदस्त हाज़री ने जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी हैं वही सूरज के दुर्लभ दर्शनों के कारण मौसम सर्द व बीमारियों की बाढ़ आ गयी हैं।