आंदोलन की चेतावनी
रिध्दपुर /एजाज खान
स्थानीय अल्लामा इकबाल जूनियर कॉलेज की छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए कीचड़मय रास्ते से हो कर काॅलेज जाने की नौबत आन पडी है! ईस बात को लेकर पालकों ने स्कुल प्रशासन पर रोष जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी हैं!
पर्यटन नगरी में अल्लामा इकबाल जूनियर कॉलेज को पिछले दो वर्षों से बस स्टैंड परिसर के एक नई इमारत में शिफ्ट किया गया है!

कॉलेज में आने वाली छात्राओं को हाईवे रोड पार करके कॉलेज पहुंचना होता है ऐसे में करीब 100 मीटर का रास्ता कच्चा होने के कारण कीचड़मय हो चुका है! छात्र जलभराव और कीचड़ के बीच से होकर काॅलेज जाने के लिए मजबूर है.प्रतिदिन सैकडों छात्र छात्राएं ईस कीचड़मय और बदबूदार रास्ते से हो कर स्कूल पहुंचती है ईस रास्ते पर कुछ मकान मालिकों ने भी मुख्य रास्तों पर अतिक्रमण कर शौचालयों का पानी ईसी रास्ते पर ला कर छोड दीया है!जीस से छात्रों को अपनी चप्पल अपने हाथ में लेकर काॅलेज पहुंचना पड़ता है!यह कॉलेज बस स्टैंड परिसर में होने के कारण सैकड़ो यात्री कॉलेज परिसर में ही खुलेआम बिना झिझक शौच के लिए आजातें है ,ईस बात को लेकर पालकवर्गों, में काफी रोष व्याप्त है !
अल्लामा इकबाल जूनियर कॉलेज पूरी तरह अनुदानित विद्यालय है बावजुद ईस के स्कुल प्रशासन की ओर से छात्रों को मीलने वाली सुविधाओं से वंचित रहने की नौबत आन पडी है!कीचड़मय रास्ते की शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहापात्र से की जाये गी!■
मोहसिन खान,समाज सेवक
