
मराठी भाषा के संदर्भ मे लगाये गये फलक ने नागरीको ध्यान खिचा
रिध्दपुर /एजाज खान
अमरावती के राजकमल चौक में रिध्दपुर मराठी भाषा के संदर्भ में लगाए गए फलक पर कुलगुरु डॉ अविनाश अवलगांवकर ने आपत्ति जताई है तथा उसे शरारती हरकत बताई है विद्यापीठ के लिए शासन की ओर से 4• 25 लख रुपए की नीति प्राप्त होने का दवा माननीय कुलगुरु ने किया है!
रिध्दपुर में मराठी भाषा विद्यापीठ की स्थापना की गई इसी प्रकार विद्यापीठ के प्रथम कुलगुरु के रूप में डॉ अविनाश अवलगांवकर की नियुक्ति की गई है! इसके बाद 1 वर्ष में व्यवस्थापन मंडल, विघा परिषद महामंडल ,आदि की बैठकें के भी संपन्न हुई है स्नातक अथवा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम निश्चित किया गया तदनुसार प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है इसके लिए शासन की ओर से 11 सितंबर 2024 को 4 करोड़ 25 लख रुपए की निधि अस्थाई रूप में प्रशासकीय इमारत, सभा गृह, कक्षा रूम, व छात्रावास तैयार करने के लिए प्राप्त हुए हैं तदनुसार मराठी भाषा विद्यापीठ का काम काज रिद्धपुर में थीमपार्क की इमारत में 2 जुलाई को शुरू हो गया है!
इस प्रकार विद्यापीठ के दैनंदिन 3 करोड़ 24 लाख रुपए मंजूर हुए हैं !
आज तक शासन ने रिध्दपुर मराठी भाषा विद्यापीठ को इतनी निधि देने के बाद भी अमरावती के राजकमल चौक में मराठी भाषा विद्यापीठ को स्थापना से आज तक खर्च के लिए कीसी भी तरह की निधि उपलब्ध नही करवाने संबंध में एक बडा प्रिंटेड फलक लगाया गया है ! शासन ने आज तक 4 करोड़ 25 लख रुपए की निधि उपलब्ध करवाई तथा दैनंदिन खर्च के लिए 3 करोड़ 24 लख की निधि भी मंजूर होने हो चुकी है,थीमपार्क की नई ईमारत में विद्यापीठ का काम काज शुरू कर दीया गया है प्रवेश प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है!छात्रावास का काम भी हो चुका है! राजकमल चौक अमरावती में लगाया गया फलक सरासर गलत है!
डाॅ अविनाश अवलगांवकर
कुलगुरु(मराठी भाषा विद्यापीठ रिद्धपुर)