
भारत वर्ष से पहुंचे हजारों भक्त
रिध्दपुर / एजाज खान
आज भगवान श्री गोविंद प्रभु की कर्मभूमि में आषाढ़ यात्रा पर भारतवर्ष से करीब 50 हजार भक्तों ने रिध्दपुर पहुंचकर देव पूजा वंदन और प्रसाद वंदन कीया!
आज सुबह से ही प्रसिद्ध राजमठ परिसर में भक्तों की भीड़ लगी थी! श्री गोपीराज मठ ,श्री यक्षदे बाबा मठ, श्री वाईनदेशकर मठ ,श्री फुलारी मठ ,श्री पांचरावउत मठ, में भगवान श्री गोविंद प्रभु ने अपने जीवन में ही अपने भक्तों को अपने जीवन में इस्तेमाल की हुई वस्तुएं बतौर प्रसाद के दी थी वह सभी ऐतिहासिक वस्तुओं को प्रसाद वंदन कहा जाता है भारत वर्ष से आने वाले महानुभाव भक्त बड़ी श्रद्धा के साथ प्रसाद वंदन और देवपूजा वंदन करते हैं!रिध्दपुर और रिध्दपुर से सेट ग्राम जालनापुर ,नजरपुर, तलेगांव ,दाभेरी ,डोमक, जैसे ग्रामों में भी श्री प्रभु चरणांकीत स्थान है कुल मिलाकर परिसर में 250 के लगभग श्री प्रभु चरणांकीत स्थान है कई स्थान ऐसे है जहां श्री गोविंद प्रभु ने अपने जीवन में लीलाएं की इन सभी स्थानों का भारतवर्ष से आने वाले श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा के साथ पूजन करते हैं!थानेदार सचिन लुले ने आज सुबह से ही पर्यटन नगरी में पडाव डाले हुए थे भक्तों बडती संख्या को देख अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कीया गया था!